प्रधानमंत्री के आह्वान खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत धनबाद लोकसभा में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। आज प्रेस वार्ता में धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो ने इसके विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें कई तरह के खेलों का आयोजन होगा और हर वर्ग के लिए होगा दिव्यांग लोगों के लिए भी होगा बुजुर्ग लोगों के लिए भी होगा युवाओं के लिए भी होगा। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव में लाखों की संख्या में लोग आवेदन करेंगे और आवेदन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि इस खेल महोत्सव की संयोजक एंजेला आर्चरी सेंटर की एंजेला सिंह है उन्होंने क्षेत्र के युवाओं और लोगों से या आह्वान किया की मोबाइल का नशा छोड़ें मैदान की ओर चले और अपने आप को स्वस्थ बनाएं एवं देश को विकास की तरफ ले चले। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान को हम पूरी लगन से सफल बनाने का प्रयास करेंगे ताकि हमारा देश स्वस्थ और समृद्ध बने उन्होंने यह भी बताया कि हमारे झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हमारे सुदूर क्षेत्र में भी ऐसे ऐसे खिलाड़ी हैं कि उनको अगर थोड़ी सी सुविधा मुहैया कराया जाए तो राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं, और इसी उद्देश्य से इस खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की की इस आयोजन को सफल बनाने में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं।