संत जेवियर्स कॉलेज, महुआडांड़ में झारखंड स्थापना दिवस समारोह भव्यता, सांस्कृतिक गौरव और शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज गीत और लोकगीत के साथ की गई। पूरे परिसर में उत्सव, ऊर्जा और सांस्कृतिक विविधता की अनोखी छटा दिखाई दी।
समारोह में मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि“झारखंड की पहचान उसकी समृद्ध आदिवासी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और संघर्ष की परंपरा में निहित है। राज्य के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया, हम आज उन्हें सम्मानपूर्वक याद करते हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे शिक्षा, तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएँ।”उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, कला और चिंतनशील क्षमता को विकसित करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एम के जोस ने कहा कि“झारखंड का गठन सिर्फ एक राजनीतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि संघर्ष, अस्मिता और आत्मसम्मान की लंबी यात्रा का परिणाम है। हमारे विद्यार्थी इस राज्य की पहचान, कला, संस्कृति और मूल्यों को संजोए रखने के साथ-साथ शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ— यही झारखंड दिवस का वास्तविक अर्थ है।”उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं।
झारखंड दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पिछले चार दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्रगति तिर्की, मधु बेक,द्वितीय अंचलता किस्पोट्टा, तृतीय ज्योति कुजूर ,भाषण प्रतियोगिता प्रथम नन्हेश्वर यादव द्वितीय बादल कुमार तृतीय रजनी टेटे क्विज़ प्रतियोगिता प्रथम नन्हेश्वर यादव
द्वितीय फूल कुमारी, तृतीय कृतिका कुमारी निबंध लेखन प्रथम अभिसार लकड़ा, द्वितीय जोयस सोनम मिंज, तृतीय एलिन डुंगडुंग अमन एक्का,कॉलाज प्रतियोगिता ,प्रथम प्रियंका टोप्पो अनुकंपा मिंज द्वितीय शायंम कुजूर अनुकंपा लकड़ा तृतीय अभिसार लकड़ा अमर उरॉंव वाद विवाद प्रतियोगिता प्रथम अभिसार लकड़ा एवं ग्रुप द्वितीय निशांत बरवा एवं ग्रुप आदि विजेता थे।
समारोह में झारखंडी लोकनृत्य गीत संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने झारखंड की लोक-संस्कृति और परंपरा की मनोहारी झलक प्रस्तुत कर पूरे कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बना दिया।
अंततः यह कार्यक्रम फा. समीर, डॉ राजीप , प्रो अंशु अंकिता, प्रो बंसति, प्रो अदिति, प्रो मोनिका, प्रो अंजलि, प्रो अंकिता, प्रो अनिभा, प्रो स्वति, प्रो विक्रम, प्रो कैलाश, डॉ प्यारी कुजूर, शिक्षकगण, विद्यार्थियों और अतिथियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें झारखंड की संस्कृति, इतिहास और गौरवशाली यात्रा का सम्मानपूर्वक उत्सव मनाया गया।