लातेहार समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद के कार्यालय सभागार में आज आयोजित जिला परिषद की बैठक का बहिष्कार जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्यों ने कर दिया। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी एवं उपाध्यक्ष अनीता देवी सहित सभी जिला परिषद सदस्यों का जिला प्रशासन पर यह आरोप है कि ढाई लाख रुपए से कम की योजनाओं का कार्य लाभुक समिति के द्वारा जिला परिषद के माध्यम से करवाया गया था। जिसका कार्य आदेश भी प्राप्त है। मगर बाद में जिला प्रशासन लातेहार ने आदेश में फेरबदल कर यह पत्र जारी किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही जिला परिषद सदस्य लाभुक समिति बनाकर ढाई लाख रुपए से काम की योजना का कार्य नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए राज्य सरकार से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है।