बरवाडीह (लातेहार) : झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन बुधवार को बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, अबूआ आवास, जन मन आवास और अंबेडकर आवास योजना के तहत निर्मित घरों का गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र की 15 पंचायतों में लगभग 150 लाभुकों ने पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यक्रम में अबूआ आवास योजना के पाँच लाभुकों के गृह प्रवेश का उद्घाटन ज़िला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, सांसद प्रतिनिधि दीपक राज, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, मुखिया कालो देवी और पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं खुरा पंचायत में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल और मुखिया जितेंद्र सिंह ने आवास योजना का विधिवत गृह प्रवेश कराया। जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को आवास मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। सांसद प्रतिनिधि दीपक राज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के लाखों गरीब परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार खुले आसमान के नीचे न रहे। बरवाडीह में आज जो लाभुक पक्के घर में प्रवेश कर रहे हैं, वे इस योजना की सफलता का प्रमाण हैं। विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने कहा कि अबूआ आवास योजना झारखंड सरकार की सबसे प्रभावी पहल है, जिससे हर जरूरतमंद को पक्का घर मिल रहा है। मौके पर आवास समन्वयक शिव प्रसाद यादव, पंचायत समन्वयक आनंद प्रसाद, क्रिस्टीना, सुनील सिंह, वेदानंद मिश्र और शिशुपाल उरांव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।