हॉकी के मशहूर जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित होने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगामी 29 अगस्त को पूर्व ओलंपियन एंजेला आर्चरी केंद्र द्वारा बोकारो में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई है।
इस मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग को अलग अलग विभाजित दौड़ आयोजित होगी, जिसमें महिलाओं के लिए पांच किलोमीटर तथा पुरुष के लिए दस किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। इस दौड़ के विजेताओं को नकद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मैराथन दौड़ के बाबत बोकारो सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व ओलंपियन एंजेला सिंह सहित अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच राम भगत साहू तथा वॉलीबॉल टीम के कोच जयदीप सरकार उपस्थित रहे।
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व ओलंपियन एंजेला सिंह ने बताया कि इस मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन बोकारो के युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया जा रहा है। आज सोशल मीडिया के दौड़ में बच्चे खेल से विमुख होते जा रहे है ऐसे युवाओं में खेल के प्रति रुचि जगाना और उन्हें यह बताना मकसद है कि युवा खेल में भी अपना कैरियर तलाश सकते है इसमें भी ढेरों संभावनाएं मौजूद है। उन्होंने बोकारोवाशियो से अपील करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस दौड़ में हिस्सा ले, यह दौड़ 29 अगस्त को पत्थरकट्टा चौक स्थित ग्राउंड से आरंभ होगा।