बोकारो के विभिन्न पूजा पांडालों में स्थापित मा दुर्गा को आज विजयादशमी के दिन सुहागिन महिलाओं ने पूरी पारम्परिक तरीके से सिंदूर अर्पित कर विदाई को उमड़ी, कई पांडालों के महिलाओं ने माता को सिंदूर अर्पित करने के बाद एक दूसरे की सिंदूर लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बंगाली परम्परा के अनुसार सुहागिन महिलाएं विजयादशमी के दिन मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती है तदोपरांत एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मा दुर्गा को विदाई करती है, यह रस्म अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु कामना के साथ निभाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में मां दुर्गा नौ दिनों के लिए मैके आती है उसके बाद महिलाएं उन्हें ससुराल जाने के दिन विजयादशमी के दिन सिंदूर अर्पित कर उनकी विदाई करती है।