रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में आज गुरुवार बीते सुबह एक कुएं में दो हाथी गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा है। और वनविभाग को इसकी जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, जानकारी अनुसार हांथियो का झूंठ जंगल की ओर जा रहा था इस बीच जंगल क्षेत्र में एक खुला कुंआ में एक हांथिनी और उसका बच्चा गिर गया,विनविभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन सुरु किया गया कई घंटों की मसक्कत के बाद जेसीबी की मदद से कुआँ से स्लोप रास्ता मिट्टी काट कर बनाया गया और फिर सकुशल हथनी और उसके बच्चे को बाहर निकाला गया