IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 विवादों से भरा रहा है. मैच में लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. 14 सितंबर को खेले गए मैच नो हैंडशेक विवाद, उसके बाद साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के इशारों ने तनाव में नया जहर घोल दिया. साहिबजादा फरहान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद AK-47 का सेलिब्रेशन किया और हारिस रऊफ ने भारत के फैंस की तरफ एयरक्राफ्ट क्रैश का इशारा किया. बीसीसीआई ने इन दोनों की शिकायत आईसीसी से की है. लेकिन इससे पहले कि इस मामले में कुछ और अपडेट आती, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी गिरी हुई हरकत कर दी है. नकवी के इन इशारों को सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, जिससे PCB की प्रतिष्ठा पूरी तरह से शर्मसार हुई है और एशियन क्रिकेट काउंसिल का भी मजाक बना.