सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं के जयंती कों भाजपा बड़े भव्य तरीके से मनाएगी... प्रदेश भाजपा मे आयोजित कार्यशाला के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा की भाजपा द्वारा विभिन्न मौकों पर देश के महान पुरुषो कों विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद करने का काम करते हैं और इसी के निमित भारतीय जनता पार्टी 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक झारखण्ड के 14 लोकसभा क्षेत्र मे कार्यक्रम होगा और लोकसभा एवं राजयसभा सांसद के नेतृत्व मे आयोजित किया जायेगा... भाजपा के 8 लोकसभा सांसद है और तीन राज्यसभा के है जबकि एक सांसद NDA गठबंधन से है बाकी दो जगह पर दूसरे प्रदेश से सांसद शामिल होंगे ...
उन्होंने ने कहा की 10-10 किलोमीटर का यूनिट मार्च होगा... और 25 नवंबर से 06 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा... इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के पांच पांच युवाओं शामिल होंगे... आदित्य साहू ने कहा की यह कार्यक्रम दलगत भावना से अपर उठकर होगा और सभी लोग इस कार्यक्रम मे आमंत्रित है..