हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के बच्चे पूरे एक महीने बाद 8 अक्टूबर को दायां हाथ में काली पट्टी बांध कर स्कूल पहुंचे! बच्चे पिछले 10 सितंबर 2025 से लेकर 7 अक्टूबर 2025 तक स्कूल परिसर के जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर स्कूल नहीं आ रहे थे! बुधवार को स्कूल के छात्र छात्राओं ने दायां हाथ में काली पट्टी बांध कर सरकार के नियम कानून के विरुद्ध करते हुए स्कूल परिसर में दाखिल हुए! इस दौरान छात्र छात्राओं ने कहा कि प्रार्थना करने और खेलने के लिए ग्राउंड नहीं है! जो भी जमीन है गांव के भू माफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है! जिसका खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 45 है! ग्राम सायल के स्कूल परिसर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं और अभिभावकों द्वारा काफी संघर्ष किया जा रहा है! इस संदर्भ में सायल गांव निवासी रंजीत यादव ने कहा कि छात्र छात्राओं के खेलने और प्रार्थना करने के लिए स्कूल परिसर का जमीन है उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है! स्कूल परिसर के जमीन पर ग्हाईवा गाड़ी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी जाती है! इसके साथ ही ग्रामीणों के आवागमन के लिए का रोड है! उक्त मामले पर रांची उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है जिसपर सुनवाई होनी है!