झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला तैयार की गई है. इस कड़ी में आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया.राज्य के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची के मोराबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी ऊलिहातू तक जाएगी.साइकिल वाली में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मौके पर खेल मंत्री सूदिव्य कुमार ने कहा कि बेहद ही खुशी की बात है कि जिन पूर्वजों ने अलग राज्य के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया आज उन्हीं के संघर्ष के परिणाम के रूप में झारखंड आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से झारखंड के गांव गांव तक संदेश देने का काम किया जा रहा है.खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि झारखंड समृद्ध विकसित और सबल राज्य बने.