झारखण्ड की राजधानी रांची मे होनेवाले 4th SAAF सीनियर चैंपियनशिप की तैयारी अंतिम चरण मे है... आज एथलेटिक स्टेडियम मे खेल निर्देशक शेखर जमुआर ने कॉन्फ्रेंस कर SAAF खेल से जुड़ी जानकारी मीडिया से साझा किया... खेल डायरेक्टर ने कहा की छः देशों के 200 से ज्यादा खिलाडी इसमें शिरकत करेंगे.. और आज से रांची मे खिलाड़ियों का आना शुरु हो गया है.. खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है...और विभाग सभी के साथ मिलकर तैयारी मे जुटे हुए है... 24 - 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे... राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका है इस अंतर्राष्ट्रीय इवेंट मे नामचीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए... हमलोग तैयार है और खिलाडी यहाँ से एक सुनहरी याद से साथ वापस लौटे..
वही मधुकांत पाठक ने मीडिया के 12 फोटोग्राफर ने मैदान होने की जानकारी दिया.. खेल के दौरान इसका प्रसारण दूरदर्शन मे होगा इस कारण उद्घाटन और खेल का प्रसारण निजी चैनलों पर नहीं हो सकेगा... आज प्रेस कांफ्रेंस के बाद टेक्निकल टीम के लिए जर्सी का लॉन्चिंग किया गया...