धनबाद के संसद ढुल्लू महतो और बेरमो विधायक अनूप सिंह के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज चास स्थित पतंजलि कॉम्पलेक्स में संसद ढुल्लू महतो ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बेरमो के विधायक अनूप सिंह पर शब्दों के घातक तीर चलाए है। सांसद ने उन्हें उन्हें अवैध वसूली में लिप्त बताते हुए विधायक पर परिवारवाद का भी आरोप जड़ा है।
सांसद ढुल्लू महतो पर विधायक अनूप सिंह द्वारा उनपर हाल ही में लगाए गए आपराधिक आरोप का ज़बाब देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश मामलों में उन्हें क्लीनचिट मिल चुका है, राजनीतिक मंशा से लगाए गए आरोप कही नहीं ठहरते। साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे की लालच देकर उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे है जिससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। वो गरीब का बेटा है जनता ने उन्हें अपना संसद बनाया है। किसी के आरोप लगाने भर से कोई दोषी नहीं हो जाता। बेरमो की जनता जानती है की अपराध की दुनिया में किसका सिक्का चलता है, ऐसे कामों का खुलकर विरोध करने पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
साथ सांसद ने विधायक अनूप सिंह पर परिवारवाद का आरोप जड़ते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को सांसद का धनबाद से उम्मीदवार बनाकर इसका सबूत दे दिया है। जबकि धनबाद में उनका कोई भी राजनीतिक योगदान नहीं रहा लिहाजा जनता ने अपना फैसला सुना दिया।
प्रेसवार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष जयदेव राय सहित संसद की खेल प्रतिनिधि एंजेला सिंह भी उपस्थित रही।