आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा ने आज सिरमटोली सरना स्थल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि कुड़मी समुदाय के विरुद्ध रविवार को पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में ऐतिहासिक आक्रोश महाजूटान हुआ। इस महाजूटान में झारखंड के 24 जिलों से 32 जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया।
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज किसी भी परिस्थिति में अपने अस्तित्व से समझौता नहीं करेगा और कुड़मी समुदाय की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है।अजय तिर्की ने महाजूटान में शामिल सभी आदिवासी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, जब तक कुड़मी महतो समुदाय अपनी आदिवासी दर्जे की मांग वापस नहीं ले लेता, तब तक आदिवासी समाज झुकेगा नहीं। अगर कुड़मी किसी भी रूप में आंदोलन करेगा तो आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
ग्लैडसन डुंगडुंग ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर समाज को लड़ाने वाली पार्टी है। उन्होंने बताया कि कुड़मी समुदाय बीते दो महीने से एसटी दर्जे की मांग को लेकर आंदोलनरत है, जबकि आदिवासी समाज इसका पुरजोर विरोध कर रहा है।