झारखंड में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन ओडिशा के तट को पार कर आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ गया है. इस डीप डिप्रेशन के 3 अक्टूबर की सुबह कमजोर पड़कर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है, जिसके असर से झारखंड के कम से कम 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में अचानक बाढ़ भी आ सकती है. बता दें कि डीप डिप्रेशन ओडिशा के तटवर्ती इलाके गोपालपुर से गुजर जुका है. तट से गुजरते समय इसकी रफ्तार 55 से 75 किलोमीटर तक थी. इसके असर से ओडिशा में भारी बारिश हुई, क्योंकि शाम को गंजाम जिले के गोपालपुर के पास एक गहरा दबाव राज्य के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि झारखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है.