बोकारो में ओएनजीसी विभाग द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस यानी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मतलब सतर्क रहने और किसी भी अनुचित या भ्रष्ट आचरण के प्रति जागरूक रहने की भावना, यह एक ऐसा गुण है जो इमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। ओएनजीसी द्वारा यह सतर्कता सप्ताह 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा। जिसके तहत आज पदयात्रा का आयोजन किया गया, यह पदयात्रा नया मोड स्थित ओएनजीसी कार्यालय से सेक्टर 1 राम मंदिर तक गई। पदयात्रा में उपस्थित ओएनजीसी के हेल्थ सेफ्टी अवेयरनेस पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह पदयात्रा लोगों को सतर्कता जागरूकता के प्रति प्रोत्साहित करने और अपने कार्यों में सतर्कता कोअपनाने के लिए की जा रही है। यह कार्यक्रम सरकार की तरफ से हर वर्ष किया जाता है और हम इस वर्ष इसे बड़े ही अच्छे ढंग से मनाने की कोशिश कर रहे हैं ,उन्होंने बताया कि इस विषय में हमारे उच्च अधिकारियों के द्वारा भी हमें सतर्कता के प्रति प्रोत्साहित किया गया। और बताया गया कि हमें अपने कार्यों में किस तरह से सतर्कता को अपनाना चाहिए। हम भी चाहते हैं कि हमारे सहयोगी भी उसके प्रति जागरूक हो और उन्हें भी यह समझ में आए कि उन्हें आगे क्या करना है कहीं वह इसमें पीछे ना रह जाए इसके लिए हम यह सप्ताह मना रहे हैं।