झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीसी समीरा एस एवं एसपी रीष्मा रमेशन ने समाहरणालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर युवाओं की टोली को एथलेटिक्स स्टेडियम,जी.एल.ए कॉलेज के लिये रवाना किया।इसके बाद विभिन्न पदाधिकारियों,स्कूल के छात्रों,नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स समेत अन्य ने समाहरणालय परिसर से कचहरी,रेड़मा चौक होते हुए जी.एल.ए कॉलेज तक दौड़ लगायी।इस दौड़ में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।कुछ युवा हैप्पी बर्थडे झारखंड इन एडवांस के नारे लगाते हुए जी.एल.ए कॉलेज स्टेडियम पहुंचे।यहां लड़कों एवं लड़कियों में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को डीसी-एसपी ने मोमेंटो प्रदान पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल,सदर एसडीएम सुलोचना मीणा,डी.आर.डी.ए निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी रतन सिंह,एनडीसी नीरज कुमार समेत अन्य बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष “झारखण्ड @25”थीम के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।