बरवाडीह(लातेहार): लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड स्थित सरईडीह हाई स्कूल के पास बुधवार की शाम धान निकालने के दौरान एक थ्रेसर मशीन में आग लग गई। इस घटना में थ्रेसर मशीन, एक ट्रैक्टर और बड़ी मात्रा में धान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग तीन से चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। ग्रामीणों के अनुसार, यह थ्रेसर मशीन पोखरी कलां निवासी प्यारी साव का था। किसान अपने खेत से लाई गई धान की फसल की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक मशीन में आग भड़क उठी।ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पानी और बालू का उपयोग किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक वे इसे नियंत्रित कर पाते, तब तक पूरी मशीन, ट्रैक्टर और धान जलकर खाक हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।