लातेहार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के प्रमंडलीय कार्यालय पलामू ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को लातेहार जिला परिषद में कार्यरत बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वादिनी संतोष पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने बताया कि बड़वागडहा में दो वर्ष पूर्व काम पूर्ण करने के बाद टाइम इंटेशन काट दिया गया। जिसमें संतोष सिंह ने 65 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जब वादिनी ने राशि देने में असमर्थता जताई, तो आरोपित ने इसे तत्काल 65 हजार रुपये लाने को कहा। वादिनी ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एसीबी पलामू के पुलिस उपाधीक्षक ने मामले की सत्यता की जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। गुरुवार को एसीबी की टीम ने दंडाधिकारी और स्वतंत्र साक्षी की मौजूदगी में संतोष सिंह को वादिनी से 65 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुए समाहरणालय में मचा हड़कंप :
जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष सिंह के गिरफ्तारी के बात समाहरणालय में हड़कंप मच गया। जवानों ने जब पकड़ कर हिरासत में लिया तो समाहरणालय व ग्रामीण विकास भवन के कर्मचारी छोड़कर भगाने लगे। जिले भर में यह मामला खासी चर्चा का विषय बना रहा।