झारखंड राज्य के 25वीं स्थापना दिवस रजत जयंती Jslps एवं अग्रगती संस्था के तत्वाधान में हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कलां पंचायत भावन के सभागार में झारखंड राज्य 25वीं स्थापना दिवस पर बाल विवाह उन्मूलन हेतु प्रार्थना ,शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , इस मौके पर मानव श्रृंखला बना कर बाल विवाह उन्मूलन के लिए साखी मंडल समूह एवं अन्य महिलाओं को जागरूक किया गया ।
इस मौके के पर जी सी आर पी बरत देवी ने कहा कि बाल विवाह पर हम सभी महिलाओं को जागरूक होकर सतत् प्रयास करना होगा ।
देवरी कलां वार्ड सदस्य 02 निर्मला देवी ने कहा कि बाल विवाह एक कुरीति है इस कुरीति को समाज से मिटाने के लिए समाज के सभी वर्गों के स्त्री पुरुष को मिल कर प्रत्यक्ष ,अप्रत्यक्ष सामूहिक रूप से जागरूक होकर सहयोग करने की कोशिश करनी होगी तभी झारखंड से बाल विवाह जैसी कुरीति का पूर्ण रूप से उन्मूलन होगा । इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से चलने वाली तीन सखी समूह के कार्यकर्ताओं में से तीन महिला उत्कृष्ट कार्य करने वाली रुक्मणि कुमारी,चंद्रावती देवी एवं प्रियंका कुमारी को पेन और डायरी बरत देवी द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्य क्रम में अग्रगाति संस्था के प्रखंड समन्वयक धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रशिक्षक मीना कुमारी , देवरी कलां वार्ड सदस्य 02 निर्मला देवी भी.ओ.बबीता देवी , इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सखी मंडल महिलाएं के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाएं उपस्थित रही