धनबाद के व्यस्ततम इलाके रंगाटांड़ स्थित शांति टॉवर में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घनी आबादी वाले इलाके में धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत हुई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं पुलिस और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। बिल्डिंग के अंदर फंसे कई लोगों को दमकल कर्मियों और स्थानीय निवासियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह अचानक ग्राउंड फ्लोर से धुआं निकलता दिखा। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को भी खबर दी। थोड़ी ही देर में पूरा इलाका धुएं से भर गया और स्थिति गंभीर हो गई। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। हालांकि, शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी।