हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा गांव में मंगलवार की देर शाम उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में बीजीआर कंपनी के कर्मचारियों को घूमते देखा। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस दल और कंपनी के कर्मियों को रोक लिया तथा कुछ समय के लिए उन्हें बंधक बना लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वाहन में कंपनी के कर्मियों की मौजूदगी प्रशासनिक निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि पुलिस और कंपनी के बीच मिलीभगत हो सकती है। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से बीजीआर कंपनी के कर्मचारी क्षेत्र में सक्रिय रूप से आ-जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस वाहन में बीजीआर कंपनी के कर्मचारी रोहित कुमार (पिता महावीर राम), आशीष कुमार (पिता स्वर्गीय परमेश्वर राम), सोहिल खान (पिता बारूदीन), सोलु खान (पिता मोहाबाद हुसैन), सोनू खान (पिता मोहाबाद हुसैन), सलमान खान (पिता स्व. रिजवान उल्लाह) तथा टुनू खान (पिता रिजवान उल्लाह) सवार थे। इनकी उपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने संदेह व्यक्त किया।
स्थिति बिगड़ने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ देर बाद बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी एवं कंपनी कर्मचारी मुक्त कराए गए।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा क्षेत्र में शांति बनाए रखें। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बीजीआर कंपनी के कर्मचारी पुलिस वाहन में किस उद्देश्य से सवार थे।
फिलहाल गोंदलपुरा गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूर्णतः नियंत्रण में बताई जा रही है।