केरेडारी: बीते दिनों से केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंडू बजार टांड़ में अतिक्रमण का विरुद्ध हो रही कार्रवाई के एवज में पीड़ित परिवार ने केरेडारी सीओ को लिखित ज्ञापन दिया है! ज्ञापन का माध्यम से बुंडू बजार टांड़ निवासी सुखदेव साव पिता स्व शिवराम साव बाजार टांड़ निवासी ने कहा कि हम और हमारा परिवार बीते 50 55 वर्षों से उक्त भूमि पर अपना जीवन यापन कर रहा है हमारे पास रहने के लिए और जीवन यापन करने के लिए और कहीं जमीन नहीं है अगर हमको इस स्थान से हटा दिया जाता है तो हम और हमारा परिवार बेघर हो जाएगा बगैर आशियाना के हमारा परिवार दर दर ठीकर खाने को विवश हो जाएगा! वहीं बुंडू बजार टांड़ में निवास कर रहे अन्य ग्रामीणों ने भी विवादित भूमि पर कार्रवाई का विरोध किया है!ग्रामीण ने कहा कि मानवीय न्याय जरूरी
55 वर्षों से बसे भूमिहीन परिवार को कुछ दबंग गर्मीणो द्वार हटाना अमानवीय, कृत्य है! 2010 में नक्सलियों द्वारा उक्त मकान को घर ध्वस्त किया जा चुका है!
इसके साथ हीं कहना है कि जिस भूमि की मापी पूर्व में ही की जा चुकी है, उस पर बार-बार की जा रही कार्रवाई अनावश्यक विवाद को जन्म दे रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसी भूमि पर एक भूमिहीन परिवार पिछले 55 वर्षों से निवास कर रहा है। वर्ष 2010 में नक्सलियों द्वारा इस परिवार का घर ध्वस्त कर दिया गया था, जिसका अभिलेख प्रशासन के पास उपलब्ध है। हाल ही में परिवार की महिला सदस्य की कैंसर से मृत्यु हो चुकी है, जिससे परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में परिवार को हटाना अत्यंत अमानवीय होगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि किसी भी निर्णय से पहले पूरे प्रकरण का मानवीय आधार पर मूल्यांकन किया जाए, ताकि कमजोर परिवार को और गहरे संकट में न धकेला जाए।