राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया इनके साथ संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेत्री प्रवक्ता राफिया नाज भी उपस्थित रही इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग पर एक बार फिर से निशाना साधा है. बीजेपी ने इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकल जा रहे हैं टेंडर का मुद्दा गंभीरता से उठाया है।
भाजपा प्रवक्ता अजय शाह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 1 साल के अंदर राज्य के अलग-अलग जिले में अभी तक 11 टेंडर निकाले गए हैं जिसमें एक धर्म विशेष के एक ही परिवार के लोगों को टेंडर मिला है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा बोकारो जिला और सरायकेला समेत अन्य जिलों में अस्पताल के लिए निकल गए टेंडर में मात्र तीन कंपनियां हिंद इंफ्रा, भारत सप्लायर और ग्लोबल सप्लायर हिस्सा ले रही है और उन्हें ही टेंडर मिल रहा है यदि कोई अन्य कंपनी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा ले रही है तो उसे पहले चरण में ही डिसक्वालिफाइड कर दिया जा रहा है. अजय शाह ने बताया कि तीनों कंपनियां रांची के पहाड़ी टोला के मुस्लिम परिवार की है. उन्होंने कहा कि जाच में यह पाया गया कि तीनों कंपनियां एक ही परिवार के सदस्यों की है राज्य सरकार से मांग करते हुए अजय शाह ने कहा कि तत्काल सभी 11 टेंडर को रद्द किया जाए.