सूर्य उपासना से जुड़ा लोक आस्था का महापर्व छठ पर व्रतियों ने आज विभिन्न जलाशयों में उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने व्रत के चौथे दिन के पूजा को संपन्न किया, उदयांचल गामी सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों के कठिन व्रत का समापन हुआ।कुछ छठव्रतियों ने अपने घरों पर ही घाट बना पूजा की। बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छठ घाटों में लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया सूरज की उपासना की ,अर्घ्य दिया। इस पर्व को लेकर जलासियों को और विभिन्न छठ घाटों को साफ सफाई कर तरह-तरह से सजाया गया है और छठ व्रत करने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल करते हुए कई स्तर की व्यवस्था की गई ताकि घाटों पर आने वाले श्रद्धालु और व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो। विभिन्न छठ घाट बिजली की रोशनी से नहा रहे हैं और माहौल बिल्कुल भक्ति में बना हुआ है। चारों ओर छठ घाट जहां छठ व्रतियों की पूजा आराधना से दमक उठे हैं वही इस खास व्रत में छठ गीतों ने व्रत को और भी भक्ति में बना दिया। हर घाटों पर छत के गीत बज रहे हैं लोग गाजे बाजे के साथ सूरज के उगने के पहले ही घाटों पर पहुंच गए और जलाशयों में स्नान ध्यान कर सूरज की उपासना में रम गए। आपको दिखाते हैं बोकारो जिले के छठ घाटों का दृश्य।