लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हजारीबाग में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आज मत्स्य जीवी सहयोग समिति की ओर से शहर की झील की व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने झील के किनारों से कचरा, जलकुंभी और गंदगी को हटाने के साथ-साथ पानी में नमक, हल्दी और पोटास का छिड़काव किया।इसका उद्देश्य झील के पानी को स्वच्छ और संक्रमणमुक्त बनाना है ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य के समय किसी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या या जल जनित रोगों से परेशानी न हो। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष छठ पर्व से पूर्व निभाई जाती है, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल में सूर्य देव को अर्घ्य देने का अवसर मिले।स्थानीय लोगों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होती है बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़े पर्व की पवित्रता भी बनी रहती है