लातेहार जिला अंतर्गत पर्यटन स्थल नेतरहाट में घूमने आए कोलकाता के दो सैलानी पति-पत्नी की कार आज नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहस मे आनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त। हुई घटना में पति-पत्नी दोनों सुरक्षित रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआडांर के लोध ग्राम स्थित लोध जलप्रपात देखकर दोनों पति अरिंदम चट उपाध्याय -पत्नी अपनी कर से वापस नेतरहाट लौट रहे थे जिस दौरान यह घटना आराहंस मैं हो गई। दोनों पति-पत्नी सैलानी कोलकाता से पर्यटन स्थल नेतरहाट घूमने आए है। मामले पर नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पर्यटक सुरक्षित है। हां हुई घटना को लेकर थोड़ा सा हमें हुआ है।