झारखंड पुलिस राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने और अपराधमुक्त झारखंड बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही जिस मुहिम में केंद्रीय सुरक्षाबलों का भी भरपूर साथ मिल रहा है । साल 2025 अब तक झारखंड पुलिस के लिए शानदार रहा है । आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता माइकल राज एस ने आज रांची में प्रेसवार्ता कर उपलब्धियां गिनाई ।
आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता माइकल राज एस ने आज रांची में प्रेसवार्ता कर जनवरी से सितम्बर तक की झारखंड पुलिस की उपलब्धियां गिनाई । उन्होने बताया कि इस अवधि में पुलिस उग्रवादी मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे गये, जिसमें कई इनामी नक्सली भी शामिल थे । 266 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई तो 30 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । इस दौरान नक्सलियों के पास से कुल 157 हथियार भी बरामद किये गये। नक्सलियों द्वारा बिछाये गये 228 आई०ई०डी० को बरामद कर नष्ट किया गया साथ ही नक्सलियों के कुल 37 बंकर भी ध्वस्त कर दिये गए ।