ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है। आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि पहले दिन चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर तथ्यों से बचने का आरोप लगाया है।
ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अब भारत पाकिस्तान को आतंकी हमले पर डोजियर नहीं भेजता, बल्कि कार्रवाई करता है। वहीं, विपक्ष की तरफ से गौरव गगोई ने रक्षा मंत्री पर गोलमोल जवाब देने और तथ्यों से दूरी बनाने का आरोप लगाया।
राजीव राय ने पूछा, क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं?
ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, 'वे सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे। अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं जो खुद ही सब कुछ जानते थे?