वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत स्थित सिमरिया पुल के पास राहुल गांधी सीधे मखाना के पानी भरे खेतों में पहुंच गए। खेत में काम कर रहे मजदूरों से उन्होंने हालचाल लिया और मखाना निकालने की प्रक्रिया को करीब से समझा।
मजदूर मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद तारिक और मोहम्मद खुर्शीद ने उनसे अपनी समस्याएं साझा कीं। मजदूरों ने बताया कि पहली बार कोई बड़ा नेता पानी से भरे खेतों में उतरकर उनके दुख-दर्द सुनने आया है। उन्होंने कम मजदूरी के कारण परिवार चलाने की कठिनाई पर चिंता जताई।
राहुल गांधी ने न केवल उनकी बातें सुनीं, बल्कि खुद खेत से मखाना निकालने का अनुभव भी किया और उसका स्वाद भी चखा। मजदूरों ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक क्षण बताया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।