हजारीबाग शहरी में पिछले कुछ महीनों से चोरी, लूट और गृभेदन की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के साथ शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों का दौरा किया, निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित थानेदारों को सख्त निर्देश दिए कि गश्त व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात में नियमित पेट्रोलिंग की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए, इस दौरान कई थाना क्षेत्र का जायजा लिया ।पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर जा रहा है, तो वह नजदीकी थाना को इसकी जानकारी दे, ताकि पुलिस उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा सके।उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है।पुलिस की इस सक्रियता से शहरवासियों में राहत और विश्वास की भावना देखी जा रही है।