त्योहार के इस महत्वपूर्ण सीजन में रेल यात्रियों की संभावित अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अपनी तैयारी को मुकम्मल किया है ताकि रेल यात्रा पर निकले यात्री सुविधाजनक तरीके से अपनी यात्रा को संपन्न कर गंतव्य तक पहुंच सकें। इसी निमित्त बोकारो के एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार ने बोकारो रेलवे स्टेशन में तैयारी का जायजा लिया। बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर हर रोज तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों के भीड़ उमड़ती है ,लेकिन त्यौहार में यात्रियों की भीड़ का अप्रत्याशित तौर से बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने अपनी तैयारीयां की है। इसी अप्रत्याशित भीड़ जो संभावित है, इसे देखते हुए एक आर एम विनीत कुमार ने बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचकर वस्तु स्थिति का अवलोकन किया, तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया ताकि यात्रियों की सहूलियत में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने मीडिया से अपनी तैयारीयों को साझा करते हुए कहा कि आदरा डिवीजन से फेस्टिव सीजन में 36 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है, जिसमें 31 बोकारो होकर आने जाने वाली गाड़ियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर 24 * 7 हेल्प देश की व्यवस्था की गई है जो यात्रियों की सहायता के लिए काम करती रहेंगी। उन्होंने अभी कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने में और उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में पूरी शक्ति से लगा हुआ है।