चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर जिले भर के नदी तालाबों की साफ सफाई अब लगभग पूरी हो चुकी है।आज जिले के उपायुक्त व एस पी ने विभिन छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्था का जायजा लिया।जिले के उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि पूरे जिले में छठ घाट लगभग तैयार हो चुके है जिसमें।लोक उपक्रमों ने भी अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने छठ व्रतियों से कहा कि आप पूरी आस्था के साथ पर्व मनाए प्रश्न और समाज आपके सहयोग के साथ खड़ा है, साथ ही उन्होंने सुरक्षा पर भी ध्यान देने की अपील की।वहीं मौके पर मौजूद एस पी हरविंदर सिंह ने कहा कि हर छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व सम्पन्न कराने को लेकर तत्पर है।