शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है.... मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से देवी के इन 32 नामों का जाप करता है, उसकी रक्षा देवी हमेशा करती हैं और विपत्तियों से बचाती हैं. दुर्गा सप्तशती में इन 32 नामों का जिक्र किया गया है और इसे दुर्गा द्वात्रिंशन्नाममाला कहा जाता है. इस मंत्र का जप करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई से मुक्ति मिलती है. संकट के समय इसे हजारों या लाखों बार पढ़ने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही, शहद और घी के साथ सफेद तिल का हवन करना देवी की कृपा को और बढ़ाता है. इन नामों का नियमित जप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, सुरक्षा और सभी प्रकार की विपत्तियों से मुक्ति प्राप्त होती है.
मां दुर्गा के 32 नाम
दुर्गा दुर्गार्तिशमनी दुर्गापद्विनिवारिणी।
दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ।।
दुर्गतोद्धारिणी दुर्गानिहन्त्री दुर्गमापहा।
दुर्गमज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ।।
दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरुपिणी ।
दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ।।
दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी ।
दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थंस्वरुपिणी ।।
दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी ।
दुर्गमाङ्गी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्र्वरी ।।
दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी ।
नामावलिमिमां यस्तु दुर्गाया मम मानवः ।।
पठेत् सर्वभयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः