पलामू आगामी दुर्गापूजा को लेकर मेदिनीनगर नगर भवन में जिला प्रशासन ने हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में डीसी समीरा एस., एसपी रिष्मा रमेशन, IAS ओमप्रकाश गुप्ता, IAS सुलोचना मीणा, IAS आशीष गंगवार समेत जिला के सभी बीडीओ, सीओ, थाना पुलिस और जिले भर के पूजा कमिटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संवाद किया गया, जिसमें पूजा कमिटियों ने कई सुझाव दिया, जिसपर प्रशासन ने संज्ञान भी लिया। वहीं डीसी और एसपी ने शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने को लेकर पूजा कमिटियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया। मीडिया से बात करते हुए डीसी समीरा एस. ने कहा कि सभी पूजा कमिटी की सुझाव को सुनते हुए संबंधित व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहीं पलामू वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा मनाएं और एंजॉय करें।
वहीं एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला बल के अलावे 400 अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति पूरे जिले में की जाएगी। संवदेनशील स्थानों पर विशेष बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जबकि सभी पंडालों तक पुलिस की पहुंच हो इसके लिए बाइक पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की।गई है।