झारखंड तैलिक साहू सभा ने राज्य में तेल घानी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। संगठन कल राजभवन के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन करेगा। रांची जिलाध्यक्ष कुमार रौशन साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार में पहले से तेलघानी बोर्ड बना है, जिससे किसानों और उद्योगों को बड़ा लाभ हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो ने मुख्यमंत्री से झारखंड में भी बोर्ड के गठन की मांग की है। प्रदेश महासचिव मदन कुमार और युवा अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि यह कदम किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोजगार देने और राज्य के औद्योगिक विकास में सहायक होगा।