पाकुड़ में दिवाली से पहले माटी शिल्पकारों को बड़ा तोहफा मिला हैं....उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, पाकुड़ के तत्वावधान में झारखंड माटी कला बोर्ड, रांची द्वारा चयनित माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया गया...दीपावली से पूर्व इन उपकरणों के वितरण से शिल्पकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और गति मिलेगी...ज्यादा से ज्यादा कार्य कर पाएंगे... और मिट्टी के दिए सहित अन्य सामग्री बना पाएंगे...
इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने शिल्पकारों को विद्युत चाक प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है...उन्होंने कहा कि “हमारे जिले में 40 माटी शिल्पकारों को यह विद्युत चाक प्रदान किया जा रहा है... दीपावली से पूर्व इन उपकरणों के वितरण से शिल्पकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और गति मिलेगी...हमारा प्रयास है कि आगामी चरण में 100 से 150 और लाभुकों को इससे जोड़ा जाए...